सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 नवंबर। अम्बिकापुर नगर के समीप लुचकी घाट में एक छात्रा के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है।
पीडि़त छात्रा के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाशों के द्वारा उसका रास्ता रोककर मोबाइल-स्कूटी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीडि़त छात्रा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक़ सीतापुर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा अंबिकापुर में रहकर डीसीए की पढ़ाई कर रही है, जो सीतापुर से स्कूटी से अंबिकापुर आ रही थी, इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के लुचकी घाट के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा छात्रा का रास्ता रोककर लूटपाट करते हुए उसका मोबाइल और स्कूटी लेकर फरार हो गए,जिसके बाद पीडि़त छात्रा ने कोतवाली थाने पहुंचकर अपने साथ हुए लूट की शिकायत दर्ज कराई है, वहीं छात्रा की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्रा के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है, जिसको देखते हुए क्षेत्र में पुलिस की गश्त को और भी बढ़ा दिया गया है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।