‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 22 नवंबर। राजहरा परिवहन संघ द्वारा अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 15 वर्षों से मांग किया जा रहा है। संघ के प्रतिनिधि मंडल दिल्ली, रायपुर, भिलाई सहित हर उचित मंच पर अपनी मांगों के लिए लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाता आ रहा है, लेकिन मांगो पर कोई भी सार्थक पहल नहीं होने पर 20 नवंबर से माइन्स ऑफिस गेट के पास अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक मांगें पूर्ण नहीं होती, यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए चलता रहेगा।
संघ की यह है पांच प्रमुख मांगें -रेलमार्ग से 100 प्रतिशत परिवहन कार्य का 40 प्रतिशत परिवहन कार्य दल्ली से भिलाई तक हमारी संस्था के मालवाहक वाहनों को दिया जाए। वर्तमान में हितकसा में निर्माणाधीन पैलेट प्लांट से निर्मित होने वाले पैलेट का परिवहन कार्य दिया जाए। बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा निजी क्षेत्रों को बेची जाने वाली अनुपयोगी लौह अयस्क का परिवहन कार्य दिया जाए।क्षेत्र की जनता के लिए समुचित रोजगार मुहैया करके पलायन रोका जाये।जिला खनिज न्यास निधि से मिलने वाली राशि का अधिकतम उपयोग शहर के विकास में किया जाए।
धरना प्रदर्शन को राजहरा व्यापारी संघ एवम अनाज किराना व्यापारी संघ के सदस्यों ने धरना स्थल पर पहुच कर अपना समर्थन दिया।
धरना प्रदर्शन में राजहरा परिवहन संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तुली, अतिंदर सिंह, राणे, सरबजीत सिंह, राजू मरवाह,आशुतोष माथुर,गोपेश गुप्ता,राजेन्द्र भारद्वाज ,अरुण ताम्रकार,भरत पटेल,राजकुमार कुकरेजा अनिल सुथार, इंदरजीत सिंह तुली, विजय प्रताप बग्गा, सुरेश बाघमार,कुलदीप सिंह ,सुनील जायसवाल अशोक लोहिया,कमल चोपड़ा, सन्नी ओबेरॉय, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।