‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 नवंबर। 4 दिसंबर से होने वाले राष्ट्रीय परख सर्वे के लिए डाइट में डीएलएड के छात्र अध्यापकों को फील्ड इन्वेस्टिगेटर बनाया गया है। उन्हें सर्वे करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसी सिलसिले में मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को जिला नोडल अधिकारी थलज कुमार साहू ने प्रशिक्षण देकर उनके दायित्वों को बताया। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के एक दिन पूर्व यानी 3 दिसंबर को फील्ड इन्वेस्टिगेटर अपने-अपने चयनित विद्यालयों में जाएंगे और परख सर्वे से संबंधित उस स्कूल की तैयारी का जायजा लेंगे तथा उस स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से मुलाकात करेंगे। सर्वे के दिन यानी 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे के पूर्व ही फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को अपने-अपने विद्यालय पहुंचाना है। संबंधित स्कूल में ही उनको परीक्षण पैकेज प्राप्त होगा। सर्वेक्षण से सभी सील बंद सामग्री सीबीएसई द्वारा नियुक्तऑब्जर्वर द्वारा सर्वेक्षण के दिन ही शाला में प्रदान की जाएगी और सर्वेक्षण के बाद उन्हें ही सौंपना होगा। यदि किसी फील्ड इन्वेस्टिगेटर को स्कूल में ठहरने की आवश्यकता होगी तो इस संबंध में बीईओ, बीआरसी एवं प्रधान पाठक को पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है।