बिलासपुर

न्यायधानी की ट्रैफिक व्यवस्था इन उपायों से सुधरेगी
21-Nov-2024 2:03 PM
 न्यायधानी की ट्रैफिक व्यवस्था इन उपायों से सुधरेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 नवंबर।  न्यायधानी पुलिस और प्रशासन को  शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए एक जागरूक नागरिक आलोक कुमार ने कुछ सुझाव दिए हैं।शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक पर

चिंता जताते हुए कुमार ने कहा है कि  ट्रैफिक पुलिस टट व्यवस्था को दुरुस्त करने कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इससे  वाहन चालक अपनी मनमर्जी पर हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने ऐसे कुछ  उपाय करने चाहिए-

ट्रैफिक नियमों के बारे में वाहन चालकों को जानकारी हो इसके लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक साइन के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने, जनजागरुकता अभियान चलाना चाहिए द्य इसमें शहर के जागरुक लोगों को च्च्ट्रैफिक मितानज्ज् बनाकर  इन्हें ट्रैफिक नियमों का प्रशिक्षण देकर प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, स्कूल-कॉलेज आदि स्थानों पर तैनात किया जाना चाहिए और सोशल मीडिया के जरिये भी वाहन चालकों को जागरूक करने ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर के फेसबुक पेज पर च्च्आपकी बात, ट्रैफिक पुलिस के साथज्ज् इस पर ट्रैफिक नियमों व अन्य जानकारियों को लोगों के साथ शेयर किया जाना चाहिए। शहर में नियमित रूप से अभियान चलाकर बिना परमिट व लाइसेंस के बस,ऑटो चलाने वालों के लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस को करना चाहिए।हकीकत कुछ और है कई बस व आटो वालों के पास न तो परमिट है और न ही लाइसेंस। और इनका ड्रेस कोड भी तय है, लेकिन बहुसंख्य वाहन चालक जानबुझकर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। लेकिन इस पर न तो ट्रैफिक पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है और न ही आरटीओ द्य इन दोनों ही विभाग को संयुक्त रूप से लापरवाह बस व आटो चालकों पर सख्त कार्यवाही करना चाहिए। बस,ऑटो रिक्शा में विभिन्न जगहों की किराया सूची चस्पा कराया जाना चाहिए।

नेहरू चौक, महामाया चौक, मन्दिर चौक, स्मार्ट सिटी नेहरू नगर जैसे व्यस्ततम चौक पर पूरी तरह से मिट चुके जेब्रा क्रोसिंग बनवाने चाहिए। ताकि  इस जेब्रा क्रोसिंग पर पैदल चलने वाले सुरक्षित रोड क्रास  कर सके।

महानगरों के तर्ज पर बिलासपुर व उसलापुर रेल्वे स्टेशन में प्री पेड बूथों का निर्माण रेल्वे ने कराया था। जो बार-बार रेल्वे प्रशासन की लापरवाही के कारण बंद हो जाता है।उसे व्यवस्थित रूप से शुरू कर आरपीएफ के जवानों की तैनात किए जाएं। स्टेशन के लापरवाह आटो चालकों पर जुर्माना, एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही रेल्वे प्रशासन व आरपीएफ को करे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news