सारंगढ़-बिलाईगढ़

जेजेएम अंतर्गत पानी की गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण
19-Nov-2024 2:23 PM
जेजेएम अंतर्गत पानी की गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 नवंबर। सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नौरंगपुर में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के अंतर्गत फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल वाहिनियों को जल के परीक्षण की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक के हर गांव से पांच महिलाओं को जल पीने लायक है या नहीं और इसकी गुणवत्ता को परीक्षण का समझाया गया।

फील्ड टेस्ट किट, पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए इस्तेमाल की जाती है। भारत सरकार के जल जीवन मिशन योजना के तहत, महिलाओं को पानी की शुद्धता एवं गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण के दौरान महिलाऐ खुद ही पानी की गुणवत्ता जांच कर सकती है। शुद्ध जल ही हमें स्वस्थ रखता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध जल की बहुत आवश्यकता होती है। वहीं हमारे भूमिका होती है। एफ.टी.के. किट के अंदर कुल आठ पैरामीटर्स होते है। इनके आधार पर ही जल की गुणवत्ता की जांच की जाती है जो कि क्रमश: फ्री रेसिडुअल टेस्ट, पी.एच. टेस्ट, टर्बिडिटी टेस्ट, हार्डनेस टेस्ट, आयरन टेस्ट, फ्लोराइड टेस्ट, नाईट्रेट टेस्ट तथा टी.डी.सी. होते है। जल जीवन मिशन के दूसरे चरण में जल की गुणवत्ता को मापने के लिए प्रत्येक राजस्व ग्राम में गठित महिला समिति को एक-एक फिल्ड टेस्ट किट उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके माध्यम से महिलाऐं अपने गांव में पेय जल की गुणवत्ता माप कर उत्सकी रिपोर्ट जे.जे.एम. पोर्टल पर अपलोड कर सकेगें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news