सरगुजा

बेकाबू स्कार्पियो ने सडक़ किनारे खड़े लोगों को रौंदा, दंपति सहित 3 की मौत, 3 जख्मी
14-Nov-2024 10:05 PM
बेकाबू स्कार्पियो ने सडक़ किनारे खड़े लोगों को रौंदा, दंपति सहित 3 की मौत, 3 जख्मी

उत्तेजित भीड़ ने स्कार्पियो में आग लगा दी, नशे में था चालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,14 नवंबर। अंबिकापुर नगर के समीप ग्राम कंठी में बेकाबू स्कार्पियो ने सडक़ किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन और लोग घायल हो गए, जिनका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कार्पियो में आग लगा दी। पुलिस ने 2 आरोपी चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों नशे में थे।

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर कंठी के पास बुधवार शाम चना-मूंगफली ठेले के पास खड़े लोगों और एक बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक रमेश प्रजापति (40) निवासी करजी की मौके पर मौत हो गई। वो अंबिकापुर से काम कर घर लौटा रहा था।

हादसे में ठेले के पास खड़े स्कूटी सवार पति-पत्नी विजय वर्मा (60) और मीरा वर्मा (55) निवासी कंठी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां पहले मीरा वर्मा की और देर रात विजय वर्मा की मौत हो गई। दोनों कंठी में दुकान का संचालन करते हैं। वे दोनों चौक पर चना ले रहे थे।

हादसे में ठेला संचालक विजेंद्र दास (55), ठेले के पास खड़े सुखमेन (54) निवासी कंठी और नारद राजवाड़े (30) निवासी परी का मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। विजेंद्र दास का पैर टूट गया है। वहीं सुखमेन और नारद राजवाड़े को भी गंभीर चोटें आई हैं।  हादसे के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक मेडिकल दुकान में फंस गई। लोगों ने स्कॉर्पियो को सडक़ पर लाकर आग के हवाले कर दिया।

मामले में पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार किये गये हंै।ं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन जब्त किया गया। स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी/15/ई ई/7300 के चालक रोशन गुप्ता एवं उसके साथी अंश साहू द्वारा शराब पीकर जानबूझकर तेज गति से वाहन चलाकर एक्सीडेंट किए जाने की बात पुलिस ने बताई है।

रोशन गुप्ता निवासी गोधनपुर अम्बिकापुर व अंश साहू निवासी दर्रीपारा के है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news