रायपुर

चाकू के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट दो युवक गिरफ्तार
14-Nov-2024 6:36 PM
चाकू के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट दो युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 नवंबर। पुलिस ने इंस्टाग्राम में चाकू के साथ फोटो अपलोड करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे 4 चाकू जप्त किए गए हैं। ।

इनमें एक  की पहचान ग्राम सिवनी मंदिर हसौद निवासी दुर्गेश विश्वास एवं योगेश साहू के रूप में हुई है।  यह भी जानकारी मिली थी कि दोनों लडक़े  लगातार चाकू लेकर घूमते हैं जो कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस पर  उनके प्रोफाईल पर भी लगातार नजर रखीं जा रहीं थी। और आज  मंदिर हसौद पुलिस ने में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ा।


अन्य पोस्ट