गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 नवंबर। बुधवार को पंडित ऋषि दास वैष्णव सामुदायिक भवन स्थित विधायक कार्यालय नवापारा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिला संगठन के आह्वान पर भाजपा नवापारा मंडल का संगठन पर्व (चुनाव) कार्यशाला एवं मंडल कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक इंद्र कुमार साहू, नवापारा भाजपा मंडल चुनाव प्रभारी शिव शंकर वर्मा, सह प्रभारी दयालु राम गाड़ा, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें। विधायक साहू ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए अभी से जुट जाएं, वार्डों में सभी मतदाताओं से सतत् जनसंपर्क बनाए रखें, उनकी मूलभूत समस्या को सरकार एवं जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचा कर दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है। हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है। क्योंकि, बूथ जीता तो चुनाव जीता, इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है। वहीं मंडल प्रभारी शिव शंकर वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा की।
इस अवसर पर सह प्रभारी दयालु राम गाड़ा, अशोक गंगवाल, अशोक नागवानी, नवल साहू महामंत्री, नत्थूराम साहू, जिला खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढीढी, भाजयुमों मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, दुकालू चक्रधारी रूपेंद्र चंद्राकार, चंद्रकला ध्रुव, अन्नपूर्णा देवांगन, मनीषा साखरे, मनीष देवांगन, मुकुंद मेश्राम, बल्लू भुपेन्द्र सोनी, सौरभ सिंटू जैन, संजय साहू, पुर्व पार्षद रमेश साहू, प्रेमलाल साहू, तनु मिश्रा, हर्सा कंसारी, संतोषी कंसारी, कैलाश तिवारी, फेकनू (कन्हैया)साहू, अजीत चौधरी, नंदनी साहू, अकरम रिजवी, मुश्ताक सुलड़ा, राजू यादव, धीरज साहू किशन कौसरे, किशन साहू, गोपाल साहू, पार्षद गण मायाराम साहू, रवि साहू, चुम्मन कडरा, सचिन सचदेव, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ.रमेश सोसायटी, राजेश गिलहरे, खिलेश्वर शर्मा, हितेश मंडई, रामखेलावन, भूषण सोना, राजू रजक, अनुज राजपूत, वीरेंद्र साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।