गरियाबंद
2 हाईवा व 3 ट्रैक्टर जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 नवंबर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में गौण खनिजों के उत्खनन एवं अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। उप संचालक खनिज के.के. गोलघाटे के निर्देशन में खनिज अधिकारियों की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध उत्खनन एवं परिहवन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है।
ज्ञात हो कि आरंग इलाके के ग्राम गुदगुदा में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी माफियाओं द्वारा रेत का अवैध खनन लगातार किया जा रहा था। महानदी से लगा ग्राम गुदगुदा के नदी में हमेशा जलभराव रहता है। इसलिए खनन माफिया पनडुब्बी नुमा मशीन के माध्यम से पानी के अंदर से रेत निकालने का अवैध काम कर रहे थे। यह पनडुब्बी नुमा मशीन पानी के अंदर से रेत को बाहर फेंकता है जिसके बाद चेन माउंटेड मशीन के माध्यम से रेत को वाहनों में भरा जाता है।
सूचना पर खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा एवं उनकी टीम ने बीते दिनों आरंग इलाके के ग्राम गुदगुदा में रेत के अवैध खनन में संलिप्त पनडुब्बी नुमा मशीन, एक चेन माउंटेड और एक हाईवा को मौके से जब्त कर थाना आरंग के सुपुर्द करने की कार्रवाई की। इससे पूर्व इस टीम ने रेत के अवैध परिवहन कर रहे तीन टैक्टर एवं एक हाईवा को आरंग के समीप ग्राम कुरूद से जब्त कर थाना गिद्धपुरी को सुपुर्द किया।