बालोद

परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल, कहा-कार्रवाई से संतुष्ट नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 नवंबर। नगर के पुराना बाजार वार्ड क्रमांक 18 निवासरत सरल व मिलनसार व्यवहार के युवक मेहुल साहू की 3 नवंबर को डौंडी में नशे में धुत 3 युवकों ने पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। घटना से आक्रोशित एवं दुखी परिवार व क्षेत्रवासियों ने मेहुल साहू के घर से रैली निकाल नगर भ्रमण कर आरोपी युवकों को फांसी की सजा देने की मांग की। डौंडी थाना द्वारा आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। इस दौरान मोमबत्ती जला मेहुल को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में परिवार का कहना है कि हत्या करने की हिम्मत करने वाले नाबालिग नहीं हो सकते। परिवार के लोगों ने आरोपी युवकों को नाबालिग बता पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने का कथित आरोप भी लगाया। साथ ही हाथों में लिए होर्डिंग में हत्या में शामिल युवकों को फांसी देने के नारे लगाये।
ज्ञात हो कि दिवाली के बाद मेहुल साहू दोस्तों के साथ डौंडी गया हुआ था। डौंडी के राजा तालाब मेन रोड में टहलने के दौरान तीन नशे में धुत युवकों के साथ घूर कर देखने जैसे मामूली सी बात पर विवाद हो गया। जिसमें से एक युवक ने पास पड़े पत्थर से मेहुल के सिर पर दे मारा। चोट इतना घातक हुआ कि घटनास्थल पर ही युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने मेहुल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।
इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक युवक दल्ली राजहरा निवासी मेहुल कुमार साहू (20 वर्ष) पिता देवलाल साहू वार्ड नंबर 18 पुराना बाजार दल्ली राजहरा निवासी है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, दल्ली राजहरा से घटना की जानकारी लेने के बहुत से लोग डौंडी थाने पहुंचे थे।
मेहुल दल्ली राजहरा में बस स्टेशन स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करता था तथा इकलौता बटा था। इस घटना से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है। सोमवार को चिखलाकसा मुक्तिधाम में मृतक मेहुल साहू की अंत्येष्टि की गई थी।
डौंडी नगर में लोगों से जानकारी लेने पर बताया कि उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले युवक नशेड़ी प्रवृत्ति के हंै।