‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर। थान खम्हरिया में सोने-चांदी व नकद रकम चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की 1 लाख 20 हजार की मशरूका जब्त की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानखम्हरिया निवासी विजय कुमार भोई के घर में 31 अक्टूबर की रात घर में दीपावली पूजा के दिन पूजा कमरे में नकद रकम 26,000 रुपए, सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी, कान का झुमका, टॉप, चांदी की करधन, पायल व चांदी का सिक्का रख कर पूजा करने के बाद सभी सो गए थे, जिसके बाद पूजा कमरे में रखे हुए जेवर रकम को किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध सदर धारा 331 (3), 305 (ए) बीएनएस पंजीबंद्ध कर विवेचना शुरू कर दी।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना से पता चला कि वार्ड नम्बर 1 थानखम्हरिया निवासी चंदन मांडले अत्यधिक शराब पी रहा है व पैसे रखे हैं। इस पर तत्काल घेराबंदी कर चंदन मांडले को पकडक़र पूछताछ की गई। पुलिस ने चंदन मांडले के कब्जे से चोरी किए सोने का मंगल सूत्र, दो नग कान का झुमका, टॉप्स 2 जोड़ी, चांदी का करधन, पायल व सिक्का करीबन 1 लाख 20 हजार रुपए को बरामद किया।