बेमेतरा

घायल 21 में 2 मजदूरों की मौत, जेठानी-देवरानी ने तोड़ा दम
09-Nov-2024 2:29 PM
घायल 21 में 2 मजदूरों  की मौत, जेठानी-देवरानी ने तोड़ा दम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर।
बुधवार को नवागढ़ बिरसिंघी मार्ग में दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चरगंवा झांकी के निकट मालवाहक पलटने से घायल हुए 21 मजदूरों में से शुक्रवार को दो मजदूरों की मौत हो गई।

कांग्रेसी नेता अंजोर दास ने बताया कि मुंगेली के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे ग्राम सारंगपुर निवासी मधु जांगड़े व सरिता जांगड़े की मौत हो गई। दोनों देवरानी जेठानी थीं। इसमें एक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। एक का शनिवार को होगा। अंजोर दास ने बताया कि इनके परिवार के अन्य सदस्य घायल हालत में भर्ती हैं। 

इन गरीब मजदूरों के पास अंतिम संस्कार के लिए भी कुछ नहीं है। बता दें कि नवागढ़ व जिला मुख्यालय में बेहतर इलाज सुविधा के अभाव में सभी को पड़ोस के जिले में जाना पड़ा। अंजोरदास ने राज्य सरकार से मृतक मजदूरों को तत्काल चार-चार लाख व घायलों को उच्च चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मजदूरों की स्थिति की जानकारी लेने वाला कोई नहीं है, जिसके चलते लोगों में नाराजगी है।

स्कूटी सवार की हुई मौत 
एक अन्य सडक़ दुर्घटना में सुहेला निवासी युवक की मौत खंडसरा चौकी के ग्राम झालम मोड़ में हो गई। घटना की खबर मिलने पर नवागढ़ व खंडसरा पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को नवागढ़ अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया। घटना का प्रारंभिक कारण ब्लैकस्पॉट पर ओवर टेकिंग को माना जा रहा है। घटना से मातम पसरा हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news