रायपुर

कैलाश टॉवर की पार्किंग में गोडाउन आयुक्त ने किया सील
08-Nov-2024 7:51 PM
कैलाश टॉवर की पार्किंग में गोडाउन आयुक्त ने किया सील

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 नवंबर। निगम आयुक्त  अबिनाष मिश्रा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की जानकारी लेने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान रवि नगर कमें कैलाष टावर व्यवसायिक परिसर में नरेश मार्केटिंग के भवन स्वामी हेमंत कुमार गोयल एवं श्रीमती सृष्टि गोयल द्वारा स्वीकृत पार्किंग क्षेत्र का नियम विपरीत गोडाउन बनाकर उपयोग किया जा रहा था । आयुक्त ने अधिकारियों को तत्काल  पार्किंग क्षेत्र को सीलबंद करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने अधिकारियों को शहर में पार्किंग की स्वीकृति के पष्चात उक्त पार्किंग क्षेत्र का दुरूपयोग रोकने सभी जोनो में कडी कार्यवाही करने के निर्देष दिए?। आयुक्त ने निर्देषित किया है कि व्यवसायिक परिसरों में नियमानुकुल पार्किंग के लिये करवाने कहा

आयुक्त श्री  मिश्रा ने शहर में बढ़ रही अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण को लेकर जोन  अमले पर नाराजगी अप्रसन्नता व्यक्त की ।सभी जोन कमिश्नरों एवं ईई  सहित नगर निवेष अभियंताओं को अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों में तत्काल तहसील कार्यालय से वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मंगाकर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु नामजद एफआईआर दर्ज करवाने कहा।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान रवि नगर में केनाल लिंकिंग रोड के समीप भवन स्वामी सुरेन्दर कौर मिनहास द्वारा स्वीकृति नख्शे  के विपरीत निर्माण करने पर  नोटिस देकर कडी कार्यवाही करने एवं तत्काल स्थल पर निर्माणाधीन कार्य रूकवाने के निर्देष दिये । आयुक्त ने बोरियाखुर्द डूंडा, कमल विहार में भी  अवैध निर्माणों पर  नोटिस देकर कडी कार्यवाही करने के निर्देष  दिये। आयुक्त ने न्यू स्वागत विहार में रायपुर जिला प्रषासन के आदेषानुसार आवेदन लेने उपरांत प्राप्त दावा आपत्तियों के नियमानुसार निराकरण के संबंध में कार्यवाही की प्रगति की जानकारी ली।

जोन 4 के तहत श्याम प्लाजा के समीप पंडरी क्षेत्र में हाल में बनायी गयी बीटी रोड का निरीक्षण किया। आयुक्त ने विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी ली ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news