बालोद

पारंपरिक छठ गीत से घाट हुआ भक्तिमय, विधि-विधान से की छठी मैया की पूजा
08-Nov-2024 3:01 PM
पारंपरिक छठ गीत से घाट हुआ भक्तिमय,  विधि-विधान से की छठी मैया की पूजा

उगते सूर्य को अघ्र्य, परिवार की सुख-समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 8 नवंबर।
लौहनगरी में छत्तीसगढ़ यूपी-बिहार सांस्कृतिक समन्वय समिति के तत्वावधान में छठ पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुवार की शाम 4 बजते ही यूपी, बिहार समुदाय के लोग बांस की बनी टोकरी में पूजा की सामग्रियां लेकर गाजे-बाजे, फटाखे फोड़ते छठी मैय्या के गीत गाते छठ घाट पर पहुंचने लगे। छठ स्थल पर यूपी बिहार ही नहीं विभिन्न समाज के लोग पहुँच छठ मैय्या से आशीर्वाद मांगा।

कुंड में उतरकर छठी मैया की पूजा 
छठ घाट पर पहुंचकर वेदी के पास बैठकर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना की। वहीं महिलाएं सूपा में पूजा का समान लेकर कुंड के जल में उतरकर छठी मैय्या की पूजा-अर्चना की। डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया।

नपा अध्यक्ष पहुंचे छठ घाट
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक, मंडल अध्यक्ष राकेश दिर्वेदी पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल, तोरण लाल साहू, रतिराम कोसमा, श्याम जायसवाल, स्वप्निल तिवारी छठ घाट पहुंचकर यूपी, बिहार समिति के लोगों को पर्व की बधाई दी। छठी मैय्या की पूजा-अर्चना कर नगर, प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की। 

8 नवंबर की सुबह समुदाय के लोग पुन: पूजा के सामान को सिर पर लेकर गाजे, बाजे व छठी मैया के गीत गाते हुए छठ घाट पहुंचें। उगते सूर्य को अघ्र्य  दिया। इस बार के छठ पर्व में विभिन्न समाज की महिलाओं ने शामिल होकर पर्व को अनूठा बनाया।
 


अन्य पोस्ट