धमतरी
समाजसेवी ने की सहायता
08-Nov-2024 2:49 PM
नगरी, 8 नवंबर। छिपली नगरी निवासी शत्रुघन निषाद की मृत्यु पश्चात गरीब परिवार को नगरी क्षेत्र के समाजसेवी सन्नी छाजेड़, अनिल वाधवानी, हृदय साहू, गुरु प्रसाद साहू द्वारा मृतक परिवार के घर छिपली जाकर उनकी पत्नी सुकारो बाई निषाद पुत्र गितेश्वर निषाद एवं परिवार जनों को ढांढस बंधाते हुए आलू प्याज दाल तेल एवं अन्य राशन सामग्री दिया गया।