सारंगढ़-बिलाईगढ़

जपं परिसीमन से उत्साहित कांग्रेसी-मालाकार
08-Nov-2024 2:46 PM
जपं परिसीमन से उत्साहित कांग्रेसी-मालाकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 8 नवंबर। निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उसी कड़ी में जनपद सदस्यों के क्षेत्रों का परिसीमन का अंतिम दिवस रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धर्मेश साहू एवं नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान द्वारा 6 नवंबर अंतिम दिवस को जपं सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन जारी कर दिया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रेस को बताया कि जनपद सदस्य क्षेत्र के परिसीमन से हम अति उत्साहित हैं। 2025 के चुनाव में हम पूर्व के चुनावी सीट से भी अधिक सीट जीत रहे हैं। जनपद पंचायत में कांग्रेस की सरकार गद्दी पर बैठेगी। विधायक प्रतिनिधि और नपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि अजय बंजारे ने बताया कि जनपद पंचायत सारंगढ़ में भाजपा का सुपड़ा साफ होने जा रहा है ।

छग पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा 23 के साथ पठित छग पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धर्मेश साहू कलेक्टर जिला सारंगढ़  बिलाईगढ़, छग द्वारा जान कारी दी गई कि - 6 नवंबर को जपं सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन किया गया हो जिसके तहत जपं सदस्यों का क्षेत्रफल जारी हुआ है। क्षेत्र नं 1 के लिए पासीद,सिंघनपुर, मल्दा (अ), दहिया,भद्रा, क्षेत्र है। क्षेत्र क्रमांक 2 में कोसीर, कुम्हारी, कपिस्दा (अ), भांठागांव, पाट को रखा गया है। क्षेत्र नं 3 में अंडोला और जशपुर, गन्तुली बड़े के साथ तिलाईदादर, बरभांठा (ब) क्षेत्र आ रहें हैं। क्षेत्र नं 4 के लिए गन्तुली छोटे,डडाईडीह, खैरा छोटे, बरदुला समाहित किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news