बेमेतरा
अस्पताल में बिस्तर कम पड़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर। ग्राम झांकी व चरगांवा के पास बुधवार को दोपहर दो बजे के करीब मजदूरों से भरा मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटने के बाद वाहन में दबने व दूर गिर जाने से सवार सभी 21 मजदूर घायल हो गए। घायलों में 20 महिला व 1 पुरूष है। सभी को उपचार के लिए नवागढ़ में भर्ती कराया गया था, जहा से गंभीर तौर पर घायल मजदूरों को छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया। हादसे के बाद से मालवाहक का चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। खबर मिलते ही राजमहंत विजय बघेल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर हालचाल जाना व स्वास्थ मंत्री के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नवागढ़ अस्पताल ने सरकार की पोल खोल दी है। घायलों को उपचार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।
ठेका लेकर भाठा तोडऩे का काम करते हैं मजदूर
ग्राम सांरगपुर व चारगांव के रहने वाले 21 मजदूर मालवाहक वाहन में भरकर ग्राम बोइरकचरा जा रहे थे। बताया गया कि सभी मजदूर एक दिन में दो पाली में काम करते हैं। सुबह से एक बजे तक काम करने के बाद 2 बजे के बाद दूसरे पाली में काम करने के लिए अपने गांव से रवाना हुए थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए। सभी मजदूर ग्राम बोइरकचरा के फार्म हाउस में ठेके पर भाटा तोडऩे का काम करते हैं।
बेड कम पड़े
रिकॉर्ड में 30 बिस्तर अस्पताल दर्ज होने वाले नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करने के लिए हादसे में घायल हुए सभी 21 मजदूरों को लाया गया। तब अस्पताल में बेड की कम पड़ गया। मौके पर केवल 10 बेड उपलब्ध होने के कारण एक बेड में दो-दो मरीजों को जगह दी गई फिर उपचार किया गया। हालत को देखते हुए घायल कुछ मजदूरों के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ से मरीजों को ले जाकर नवागढ़ के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
3 सिम्स रेफर
मो. मोहम्मद रजा ने बताया कि 21 लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिसमें से तीन लोगों को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है और कुछ के परिजन खुद से निजी अस्पताल में ले गए। वर्तमान में यहां 9 लोगों का इलाज जारी है, सभी खतरे से बाहर हैं।
घायलों में पांच मजदूर गंभीर
एसडीएम मुकेश कुमार ने बताया कि पिकअप पलटने से घायल हुए मजदूरों में से पांच की स्थिति गंभीर है, जिन्हें सिम्स भेजा गया है। कुछ घायलों को परिजन स्वेच्छा से ले गए हैं। बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास जारी हैं। दो पटवारियों की ड्यूटी सहयोग के लिए अस्पताल में लगाई गईं है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार अस्पताल में घायलों की मदद के लिए जुटे हैं।
घायलों को मालवाहक में भरकर लाया गया
मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि घायल व अन्य लोगों ने 108 वाहन के लिए फोन लगाया गया था पर समय पर 108 नहीं मिल पाने की वजह से मरीजों को मालवाहक को रोककर उसमें भरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ लाया गया। मरीजों के भर्ती होने के बाद जिला मुख्यालय से 108 वाहन नवागढ़ पहुंचा था।