बेमेतरा

अटल ने बनाया राज्य, हम संवारने में जुटे - सांसद रूपकुमारी
07-Nov-2024 2:45 PM
अटल ने बनाया राज्य, हम संवारने में जुटे - सांसद रूपकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 नवंबर। जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों की लगाई प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। स्थानीय लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों कस्तूरबा गांधीविद्यालय और सेजेस सिंघोरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।

अटल ने बनाया राज्य

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। हमारी सरकार उनके सपने और छत्तीसगढ़ की जनता की बेहतर सेवा कर छत्तीसगढ़ को संवारने का काम बखूबी कर रही है।

उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी।

उद्यानिकी विभाग के स्टॉल को मिला प्रथम स्थान

सर्वश्रेष्ठ स्टॉल में प्रथम स्थान जिला उद्यानिकी विभाग, दूसरा जिला पंचायत और तृतीय स्थान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिला।

सांसद ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा, जिला भाजपा अध्यक्ष जोशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला पंचायत सुनीता हीरालाल साहू, जनपद अध्यक्ष रीना वर्मा, कलेक्टर रणवीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news