सरगुजा

12 जुआरी पकड़ाए, ढाई लाख से अधिक जब्त
06-Nov-2024 6:52 PM
12 जुआरी पकड़ाए, ढाई लाख से अधिक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 6 नवंबर। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में जुए की फड़ पर पुलिस ने रेड की है। रूआबांधा क्षेत्र में जयस्तंभ चौक के पास जुआ खेलते 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 56 हजार 100 रुपए नगदी एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर पुलिस की टीम ने मंगलवार को रुआबांधा बस्ती जयस्तंभ चौक में रेड कार्यवाही की। इस दौरान यहां जुआ खेल रहे 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में शैलेश मिश्रा निवासी गांधी चौक दुर्ग, अमन जैन रुआबांधा बस्ती, हेमलाल ढीमर रुआबांधा बस्ती, राजेन्द्र बागडे उरला दुर्ग, नितेश जायसवाल नेहरु चौक कैम्प 1, पप्पु साहू राजीव नगर दुर्ग, राजेश गुजराती खंडेलवाल कालोनी दुर्ग, मनीष जैन शनीचरी बाजार रूआबांधा, बल्लू चंद्राकर रिसाली पानी टंकी, विनय यादव  गायत्री मंदिर रुआबांधा, अनिल सिह शनिचरी बाजार रुआबांधा तथा मयंक गावड़े भिलाई निवासी शामिल हैं।  मौके पर पुलिस ने 2 लाख 56 हजार 100 रुपए जब्त किया है। सभी आरोपी भिलाई नगर थाना लाए गए हैं, इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

नशे में बड़े भाई की हत्या, आरोपी बंदी, मुआवजे के पैसों के लेकर हुई थी बहस
बोड़ला, 6 नवंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुपारा में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुदाली मारकर हत्या कर दी ।
 घटना के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 6 से 6.30 बजे के दरमियान ग्राम रघुपारा में पूर्व सरपंच काशीराम के छोटे पुत्र भागबली मेरावी ने अपने बड़े भाई गोपाल मेरावी की नशे की हालत में कुदाली से मारकर हत्या कर दी। मामले  की जांच में पुलिस जुटी हुई है 
 बोड़ला थाना के टी आई राजेश चंड ने बताया कि मृतक के पिता काशीराम को तिलई भाट रोड में मुआवजे की राशि मिली थी, इसी को लेकर  दोनों भाइयों के बीच शाम को घर के पास बातचीत होने लगी। बातचीत बढऩे पर छोटे भाई  भागबली ने पास पड़े कुदाली से बड़े भाई गोपाल मेरावी के सिर व पेट पर हमला कर दिया जिससे  उसके सिर में गहरे चोट के कारण मौत हो गई।
टी आई  ने बताया कि घटना के वक्त दोनों भाई शराब के नशे में थे। विवाद के दौरान नशा के हालात में ही छोटे भाई ने से धक्का देते हुए कुदाली से अपने भाई पर हमला कर दिया। इस प्रकार नशे के कारण विवाद में  बड़े भाई की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। आरक्षक मुकेश व गोविंद की सहायता से  गोपाल मेरावी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम राजेश चंड के नेतृत्व में घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई थी। आरोपी को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है व मृतक के शव को मच्र्युरी में रख दिया गया था। बुधवार सुबह पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news