महासमुन्द

गिरि गोवर्धन पूजा पर आर्केस्ट्रा का आयोजन
06-Nov-2024 3:56 PM
गिरि गोवर्धन पूजा पर आर्केस्ट्रा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बागबाहरा, 6 नवंबर।  युवा यादव समाज सरायपाली द्वारा अपने पहले ही गठन के पश्चात  पहली बार विशाल व शानदार आर्केस्ट्रा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस संगीत कार्यक्रम का सभी दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।

नई मंडी में आयोजित ओडिशा के प्रसिद्ध डॉ. अर्चना पाढ़ी स्टार नाइट के आयोजन अवसर पर खल्लारी विधानसभा के विधायक द्वारिकाधीश यादव ने जय यादव जय माधव के उद्घोष के बाद अपने संक्षिप्त भाषण में गिरि गोवर्धन पूजा के महत्व की जानकारी देते हुए बताया- मैंने अपने जीवन काल मे पहली बार गिरि गोवर्धन पूजा के अवसर इतना बड़ा आयोजन पहली बार देखा है। भगवान श्रीकृष्ण ने गिरी गोवर्धन पूजा का आव्हान इंद्रदेव के अहंकार को समाप्त किये जाने के लिए किया था। इस आव्हान को आज युवा यादव व यादव समाज इसे आगे बढ़ानेमें प्रयासरत है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में कहीं न कहीं अच्छाई व सीख का संदेश जरूर रहता है। हमें उन अच्छाइयों व सीखों को ग्रहण कर जीवन मे आत्मसात करना चाहिए । इस आयोजन के लिए  विधायक द्वारिका धीश यादव ने आयोजनकर्ताओं व सभी श्रोताओं को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया  कार्यक्रम का शुभारंभ इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । युवा यादव समाज के सदस्यों द्वारा विधायक द्वारकाधीश यादव,  मनोरथ लाल यादव, रथराम यादव , ध्रुव मलिक यादव ( सभी सरंक्षक ), नरेन्द्र कुमार यादव ( वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ), अनिल यादव ( रायपुर यादव समाज संरक्षक ), रमेश यदु (  संरक्षक रायपुर यादव समाज), दिलीप गुप्ता ( वरिष्ठ पत्रकार ), चंद्रकुमार पटेल ( नपाध्यक्ष ) व अमित शुक्ला ( थाना प्रभारी ) का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

इस आर्केस्ट्रा आयोजन में संभावित श्रोताओं की भीड़ को देखते हुए टीआई अमित शुक्ला द्वारा भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम को सफल बनाने पवन यादव , जय यादव , वीरेंद्र यादव , महेंदर , प्रदीप , कमल , हितेश ( पार्षद) , जीतू मटारी , मनीष मटारी , डेंगू , संजय , भरत, दिनेश , उपेंद्र , टिंकू, दाशरथी, अंकित, मोहन, राजेंद्र राजू, कोमल, अम्बर, तुषार, ईशान, मयंक के साथ ही अनेक युवा साथियों का योगदान रहा।  मंच का संचालन निर्मल यादव व आभार प्रदर्शन जय यादव व गिरि गोवर्धन पूजा आयोजन समिति के संयोजक नरेन्द्र कुमार यादव द्वारा किया गया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news