बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 नवंबर। ग्राम सरदा में मेडिकल कारोबारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने नकद रकम, सोने चांदी के जेवर व अन्य सामानों की चोरी कर ली है। पुलिस ने प्रार्थी राजू साहू की रिपोर्ट पर 7 लाख 20 हजार की चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। चोरी का अपराध दर्ज होने के बाद एसपी रामकृष्ण साहू ने मौका का निरीक्षण किया।
जानकारी हो कि दिवाली त्यौहार मनाने गये मेडिकल दुकान संचालक राजू साहू के सूने मकान में अज्ञात चोर नगद रकम, सोने के जेवर चोरी कर ली। प्रार्थी ने पुलिस को बताया गया कि 1 नबंबर को पूरे परिवार सहित घर में पूजा अर्चना करने के बाद अपने मूल गांव घठोली चला गया था जहां पर त्यौहार मनाया था। 3 नंवबर को अपने घर वापस आये तो पाये कि घर का मुख्य द्वारा का ताला टूटा हुआ था। वहीं उसके भाई अर्जुन साहू के कमरा का भी ताला टूटा हुआ था। सामान आसपास बिखरा हुआ था। घर के आलमारी व अन्य स्थानो पर रखे नगद रकम व सोने चांदी के जेवर गायब थे। चोरी की सूचना को पुलिस को दी। बेरला पुलिस की टीम ने फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, खोजी डॉग अन्य तकनीकी टीम की सहायता से जांच प्रारंभ कर दिया है। पुलिस नें प्रार्थी राजू साहू की रिर्पोट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (क), 331 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह एवं सायबर सेल, थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं सायबर सेल स्टाफ के साथ ग्राम सरदा में प्रार्थी के मकान पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों को खोजने के लिए विशेष टीम गठित की है।