धमतरी

सियोल में अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे डॉ जानसन
06-Nov-2024 2:42 PM
सियोल में अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे डॉ जानसन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 नवंबर।
साउथ कोरिया में आयोजित छटवे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस फूड, न्यूट्रिशन, हेल्थ एंड लाइफस्टाइल (न्यूट्रिकॉन) 2024 में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र चर्रा कुरूद के अधिष्ठाता डॉ. पीएल जानसन अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।  

सियोल साउथ कोरिया में 8-9 नवंबर 2024 को होने वाले इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में मलेशिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, थाईलैंड, जापान, श्रीलंका, साउथ कोरिया, इंडिया एवं बांग्लादेश जैसे 12 देशों से ज्यादा के पीएचडी स्कॉलर, वैज्ञानिक, रिसर्चर, प्रोफेसर एंड डीन  डायरेक्टर्स भाग ले रहे हैं। 

इन सब के बीच डॉ जानसन अपना शोध पत्र जिसका शीर्षक स्टेबिलिटी एनालिसिस फॉर यील्ड एंड यील्ड कंट्रीब्यूटिंग ट्रेट्स ऑफ पोटेटो (सोलिनम ट्यूबरोसम एल.) ऑफ छत्तीसगढ़ स्टेट है। 

उल्लेखनीय है डॉ.पीएल जॉनसन ने आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग से पीएचडी किया है। इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में वें अपने 19 वर्षों के अनुभव से तैयार शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news