कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 नवंबर। महिला की हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपी को विश्रामपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार 4 नवंबर को प्रार्थी कृृष्ण कुमार जांगड़े निवासी सलना राईस मिलपारा ने एक लिखित आवेदन थाना विश्रामपुरी में लाकर पेश किया कि आरोपी शंकर बांधे का अपनी पत्नी लक्ष्मी को अन्य व्यक्तियों से बात करने एवं अवैध संबंध होने की शंका पर हमेशा वाद विवाद होता था। 3-4 नवंबर की दरम्यानी रात में इसी बात से नाराज होकर आरोपी के द्वारा घर में रखे मुर्गा/बकरा काटने के औजार से सिर एवं शरीर के अन्य भागों में दो-तीन बार हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर फरार हो गया।
महिला को घायल अवस्था में विश्रामपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेें लाकर भर्ती किया गया। प्राथी के लिखित आवेदन पर थाना विश्रामपुरी में धारा 118(1),109 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरार आरोपी का लगातार उसके रहने एवं रूकने के संभावित स्थानों में औचक दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी को विश्रामपुरी के काजूप्लाट के आस-पास घूमते पाये जाने की सूचना पर हमराह स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी शंकर बांधे ने लक्ष्मी जांगड़े को धारदार हथियार में हत्या करने की नीयत से मारना स्वीकार किया। उक्त आरोपी को 5 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल हेतु भेजा गया है।