दन्तेवाड़ा
मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा, महाभंडारा, नम आंखों से विदाई देते विसर्जन
05-Nov-2024 10:14 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 नवंबर। बचेली नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास पिछले 44 वर्षों से मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। यह पूजा 31 अक्टूबर से दीपवाली के आधी रात से प्रारंभ हुई और 3 नवम्बर को महा भंडारा का आयोजन कर अगले दिन माँ की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई देते विसर्जन किया गया।
यह पूजा 31 अक्टूबर से दीपवाली के आधी रात से प्रारंभ हुई थी। प्रतिदिन भक्तों के द्वारा मां काली का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किए। मां काली के मंडप को आकर्षित रूप से एवं झालर लाईटों से सजाया गया था। पूजा उपरांत सुबह नारियल व बंूदी व शाम को खिचड़ी का प्रसाद भक्तों का वितरित किया गया। 3 नवम्बर को महा भंडारा का आयोजन, वही अगले दिन माँ की प्रतिमा का नम आँखों से विदाई देते विसर्जन किया गया।