बालोद

चरित्रशंका: पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार
05-Nov-2024 2:49 PM
चरित्रशंका: पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 5 नवंबर।
चरित्रशंका के चलते पत्नी की हत्या करने वाले पति  को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
प्रार्थिया जागेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा होने से अपने घर पर थी कि दोपहर को पड़ोस की शांति बाई बताई कि डामन लाल गावड़े अपनी पत्नी अश्वनी गावड़े को मारपीट रहा है कि सूचना पाकर प्रार्थीया डामन लाल गावड़े के घर गई और उससे पूछी की अश्वनी को क्यों मार रहे हो तब आरोपी डामन लाल गावड़े ने बताया कि यह मेरे घर का मामला है, अश्वनी कहां है पूछने पर कमरे के तरफ दिखाने पर देखा कि उसके चेहरे एवं सिर में चोंट आया था व खून निकला रहा था तब उसने अपनी पुत्री चंद्रीका को बुलाकर उससे पानी मंगाया व गले से घर घर की आवाज निकल रहा था, मृतिका को पानी पिलाने के बाद कुछ समय बाद मृतिका के गले का आवाज आना बंद हो गया तथा मृतिका का शरीर हिलना डुलना भी बंद हो गया व अश्वनी बाई की मृत्यु हो गई थी डामन लाल गावड़े के द्वारा अपनी पत्नी को घरेलू विवाद को लेकर लकड़ी के डण्डा से मारपीट कर हत्या किया है कि रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था, कि आरोपी को रविवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट