सारंगढ़, 3 नवंबर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार मासूम अली खान (92 वर्ष) का निधन हो गया। वे पत्रकारिता में उच्च स्तंभ के पत्रकार के रूप में जाने जाते थे । वे आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में भी मशहूर थे । उनको बीरपारा कब्रिस्तान में दफनाया गया।
वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी ने कहा कि - मासूम अली पत्रकारिता के एक ऐसा नूर थे , जिसके चले जाने से पत्रकार बिरादरी में सन्नाटा पसर गया , अल्लाह ताला मासूम भाई को जन्नत फरमाए ।
वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर ने कहा कि मासूम अली खान यारों के यार थे , हर उम्र वालों के साथ वें ऐसे घुल-मिल जाते थे जैसे दूध में पानी उनके चले जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता।