बेमेतरा

दुकान में चोरी, मारपीट
03-Nov-2024 3:17 PM
दुकान में चोरी, मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  3 नवंबर। 
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बीजाभाट में दो दिन के भीतर मारपीट की दो वारदात व चोरी का एक प्रकरण दर्ज किया गया है। इससे पूर्व गांव में एक घर के सामने खड़ी मालवाहक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था। आशीष सिन्हा के साथ दो युवकों ने मारपीट कर प्राणघातक हमला किया। गांव में एसपी रामकृष्ण साहू भी घटना स्थल को देखने पहुंचे थे।

जानकारी हो कि 8 किलोमीटर दूर ग्राम बीजाभाट में संचालित डेलीनीड्स व स्टेशनरी दुकान में अज्ञात चोर ने शटर को तोडक़र डीवीआर व अन्य समान चोरी कर ली। बताया कि दुकानदार तारकेश्वर यादव के दुकान से 30 हजार के सामान की चोरी हो गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। 

इससे पूर्व गांव में अज्ञात आरोपियों द्वारा लक्ष्मण यादव के सामने खड़ी मालवाहक वाहन को आग के हवाले कर दिया था। जिस पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को एसपी रामकृष्ण साहू ने मौके का निरीक्षण किया।

अखबार वितरक से मारपीट, प्रकरण दर्ज 
गांव के ही कोमल यदु व अजय यदु ने नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए अखबार वितरक आशीष सिन्हा के खड़ी बाइक को ठोकर मार दी। इस पर श्री सिन्हा के ठीक से गाड़ी चलाने कहने पर उससे मारपीट करते हुए तालाब में डाल दिया जिसे लोगों ने बचाया। अखबार वितरक आशीष सिन्हा की रिपोर्ट पर पुलिस दोनों युवकों के खिलाफ 296, 351 दो, 115 दो व 3 पांच के तहत अपराध दर्ज किया है।

मारपीट के एक अन्य मामले में प्रार्थी ओमकार यदु के साथ युगलकिशोर साहू व अशोक साहू ने मारपीट की जिस पर दोंनो के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। वही युगल किशोर की रिपोर्ट पर ओमकार के खिलाफ अपराध मारपीट करने का अपराध दर्ज किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news