दन्तेवाड़ा

धनतरेस पर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, सराफा दुकानों में रही भीड़
30-Oct-2024 10:33 PM
धनतरेस पर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, सराफा दुकानों में रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 30 अक्टूबर। दीपावली उत्सव को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह बना हुआ है। मंगलवार को धनतेरस पर बचेली नगर के बाजारों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।

लोगों ने धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्के, मूर्ति व बर्तनों की भी खरीदारी की। बर्तन व सर्राफों की दुकान पर भीड़ रही। लोगों ने अपनी आवश्यकताओं व मान्यताओं को लेकर सामानों की खरीददारी की। आपसी प्यार, भाईचारे, स्वच्छता व सुख-समृद्धि का प्रतीक पंचमहोत्सव दीपावली का पर्व धनतेरस से शुरू होकर भैयादूज तक चलेगा। दीपावली पर बाजार रंग-बिरंगी लाईट, झालर व गिफ्ट आइटमों आदि से सज उठे हैं।

बर्तन दुकान, इलेकट्रॉनिक दुकानों में भी भीड़ रही। झाडू से लेकर पूजा के सामान व अन्य सामानों की बिक्री को लेकर लोग बाजार पहुंचे। त्यौहार को मनाने के लिए लोगों ने भी बाजार में जमकर खरीददारी की।

 त्यौहार से एक पखवाड़ा पूर्व ही लोग घरों में रंगाई-पुताई व साफ-सफाई में जुट गए थे, बड़ी संख्या में बाजारों में लागे ने सूखे मेवे, गिफ्ट आईटम व विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी झालरें आदि सामान खरीदारी की। ज्वेलरी शॉप में भी सोने व चांदी के सिक्के की बिक्री हुई। लोगों ने अपने घरों में शुभ मुहुर्त में भगवान धनवंतरी की पूजा की, वहीं एटीएम में भी लोगों की लंबी कतार देखी गई।

हालांकि, डिजिटलाईजेशन का जमाना है, अब सभी यूपीआई का इस्तेमाल करने लगे, छोड़े से बड़े सभी दुकानों में यूपीआई पेमेंट के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था है, लेकिन एटीएम में भी लंबी लाईन लगी रही।


अन्य पोस्ट