बेमेतरा

बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारियों से बचने बताए उपाय
29-Oct-2024 2:55 PM
बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारियों से बचने बताए उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 अक्टूबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर मार्गदर्शक शिक्षिका ज्योति बनाफर ने विद्यालय में डॉ. प्रीति ठाकुर को आमंत्रित किया। शिविर में बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए। बीमारियों से बचने के लिए साफ- सफाई रख संतुलित भोजन करने की सलाह दी गई।

शिविर में डॉ. प्रीति ठाकुर ने बताया कि प्रदूषण और भाग दौड़ भरी वातावरण में संक्रामक बीमारियां हमें शीघ्र घेर लेती है इनसे बचने के लिए हमें व्यायाम करने और संतुलित भोजन लेने के साथ ही समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर एनीमिया से बचाव व प्रबंधन, कृमि के लिए सरकार द्वारा वितरित की जा रही क्रीमी नाशक गोली, साप्ताहिक आयरन गोली के महत्व को समझाते हुए उसे नियमित लेने का निर्देश दिया गया।

डॉ. प्रीति ठाकुर ने बच्चों को माहवारी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए सेनेटरी नैपकिन पैड, माहवारी चक्र माहवारी के दौरान खानपान तथा व्यायाम की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। साथ ही क्विज प्रतियोगिता का बालिकाओं के लिए आयोजन किया गया इसमें माहवारी संबंधित तथा व्यक्तिगत स्वच्छत संबंधित सवाल पूछे गए। इसमें जिसमें अदिति, स्वीटी, भावना, आरती, सोफिया, लक्ष्मी को बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्राजंलि गोस्वामी प्रशिक्षणार्थी को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर श्रेया, सुनीता मानिकपुरी प्रधान पाठक, मंजू साहू, पुनीत राम निर्मलकर, सौखि लाल पोर्ते तथा प्रांजल पांडे , वेद प्रकाश ठाकुर, अभिषेक गायकवाड, श्रद्धा पांडे की उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news