बेमेतरा

नवीन मोटरयान अधिनियम व हिट एंड रन पर दी जानकारी
29-Oct-2024 2:53 PM
नवीन मोटरयान अधिनियम व हिट एंड रन पर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 अक्टूबर। देवेंद्र कुमार प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश व निधि शर्मा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन निजी आईटीआई में किया गया।

शिविर में अपर सत्र न्यायाधीश ने छात्र-छात्राओं को मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता, हेलमेट का उपयोग तथा वाहन बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही पॉक्सो एक्ट अधिनियम की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। उक्त शिविर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्र-छात्राओं को हिट एंड रन स्कीम, साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी व सोशल मीडिया के दुष्परिणाम की जानकारी दी। वर्ष के अंतिम नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में प्राचार्य सी. राम वर्मा एवं नशीम खान, पैरालीगल वॉलिंटियर्स पंकज घृतलहरे, धरम बारले, पवन साहू, संजीव शर्मा, सोनिया राजपूत, स्वाति कुजांम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट