‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अक्टूबर। सिंधौरी निवासी युवक व उसके साथी को ग्राम ढोलिया के पास सडक़ पार करते समय अज्ञात मालवाहक ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मृतकों के शव को जिला अस्तपाल के मरच्युरी में रखा गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर जिला मुयालय से 7 किमी दूर ग्राम ढोलिया चारभाठा के मध्य से होकर गुजरे ग्राम बैजी से चोरभ_ी तक बने एप्रोच रोड को पार करते समय बाइक सवार तीन युवक को बैजी की ओर से आ रहे मालवाहक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। हादसे के बाद बाइक में सवार ताराचंद (21) सिंधौरी व उसके साथी राजकुमार खर्रे ग्राम मुंगवाय निवासी व निलेश खरे ग्राम मुंगवाय निवासी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर ने ताराचंद साहू व राजकुमार खरे की मौत की पुष्टि की। वहीं निलेश का प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर किया गया। ठोकर मारने वाला चालक मालवाहक सहित फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया।
बताया गया कि मृतक ताराचंद साहू नगर के वार्ड सिंधौरी का निवासी है, जो रविवार को ग्राम ढोलिया में अपने परिजनों के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था कि ग्राम ढोलिया पहुंचने से कुछ दूरी पूर्व सडक़ हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार घटना स्थल पर पहले हुई अलग-अलग दुर्घटना में 4 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राहगीरों ने मौके पर सुरक्षा का उपाय करने की मांग की है।