बेमेतरा, 27 अक्टूबर। सर्व ब्राह्मण समाज का दिवाली मिलन समारोह रायपुर सिविल लाईन स्थित वृंदावन वन हाल में हुआ। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। मुख्य अतिथि विधायक पुरन्दर मिश्रा एवं अध्यक्षता पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने लेखमणी पाण्डेय बेमेतरा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुन: उपप्रांताध्यक्ष व जितेन्द्र शुक्ला बेमेतरा को जिला अध्यक्ष बनाया है।