बालोद

हजारों ने दी अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
27-Oct-2024 3:49 PM
हजारों ने दी अखिल भारतीय  संस्कृति ज्ञान परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 27 अक्टूबर।
विश्व शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा गायत्री शक्ति पीठ के माध्यम से डौंडी  ब्लॉक के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल  में गत दिनों भारतीय संस्कृति से संबंधित विश्व ज्ञान परीक्षा का आयोजन  किया गया था,  जिसमें डौंडी ब्लॉक में 4997 बच्चों ने भाग लेकर इस परीक्षा में अपनी सहभागिता दी।

यह परीक्षा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के मन में  भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने और भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों के मन में लगाओ बढ़ाने के उद्देश्य से दल्ली राजहरा में आयोजित किया गया था। भारतीय  संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन  विश्व शांति कुंज  हरिद्वार के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ के  माध्यम से सतत प्रति वर्ष किया जाता है। दिनप्रतिदिन बच्चों में संस्कृति के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है।


अन्य पोस्ट