‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अक्टूबर। जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। रतनपुर में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार पलटने से उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। दूसरी घटना में, एक ट्रक ने सडक़ पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
रतनपुर महामाया पारा निवासी रूपेश दुबे (25) शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे अपनी बाइक से सडक़ पार कर रहा था। तभी बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि रूपेश बाइक समेत करीब 20 फीट तक घिसटता चला गया। हादसे में रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के दौरान, अनियंत्रित कार सडक़ से दूर जाकर पलट गई, जिससे कार में सवार दोनों युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और रूपेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना कोटा थाना क्षेत्र के रतखंडी गांव की है, जहां नेपाल पटेल (26) सडक़ पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के वक्त नेपाल अपने भांजे दीपक पटेल के साथ था। भांजे की मदद से नेपाल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।