बालोद

आरएसएस ने किया पथ संचलन
18-Oct-2024 2:27 PM
आरएसएस ने किया पथ संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 18 अक्टूबर। विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दल्लीराजहरा द्वारा 15 अक्टूबर को किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक के स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अथिति टीआर रानाडे (प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल),मुख्यवक्ता राजकुमार चंद्रा (प्रांतप्रमुख धर्मजागरण) रहे।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष विजयादशमी के पावन पर्व पर पथ संचलन का आयोजन किया जाता है। अगले वर्ष आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने वाले है जिसके विषय में भी चर्चा की गई। समाज में बढ़ रही कुरीतियों से निपटने के लिये मुख्यवक्ता द्वारा अनेक उपाय बताए गए।

पथ संचलन के समय जगह-जगह माताओं एवं बहनों द्वारा स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की गईं। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्यों, बहनों एवं बच्चों का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट