सरगुजा

नशीली दवाई खिला युवती से गैंगरेप बेहोशी की हालत में सडक़ किनारे फेंका
15-Oct-2024 8:25 PM
नशीली दवाई खिला युवती से गैंगरेप बेहोशी की हालत में सडक़ किनारे फेंका

 सिंहदेव के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर/सूरजपुर, 15 अक्टूबर। सूरजपुर जिले में युवती को नशीली दवाई खिलाकर सामूहिक बलात्कार के बाद बेहोशी की हालत में सडक़ किनारे फेंक देने की घटना सामने आई है। इस घटना का सबसे शर्मनाक पक्ष यह है कि पीडि़ता और परिजन रिपोर्ट लिखाने भटकते रहे। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के हस्तक्षेप से वारदात के 48 घण्टे बाद पीडि़ता की रिपोर्ट लिखी गई और उपचार शुरू हो सका।

    पीडि़ता और परिजनों के बताए अनुसार पड़ोसी जिले सूरजपुर के श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 साल की युवती 12 अक्टूबर को घर से दशहरा देखने निकली थी। अगले दिन उसे जख्मी हालत में राहगीरों ने घर पहुंचाया। युवती के शरीर में गम्भीर चोटें थी। होश आने पर पीडि़ता ने परिजनों को बताया कि उसके साथ पढऩे वाले कांता सिंह और तीन अन्य लोगों ने उसे नशीली दवाई खिलाकर अर्ध बेहोशी की हालत में बलात्कार किया। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे मरा समझकर सडक़ किनारे फेंक कर भाग गए।  घटना के बाद से परिजन रिपोर्ट लिखाने और युवती के उपचार के लिए भटक रहे थे। पुलिस ने प्रतापपुर में मुख्यमंत्री के आने को लेकर अधिकारियों की व्यस्तता को कारण बता रिपोर्ट दर्ज करने से साफ मना कर दिया। बिना एमएलसी के कोई चिकित्सक पीडि़ता का उपचार करने को तैयार नहीं था।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अस्पताल के स्टाफ ने भी थाने को सूचित किया, मगर रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। प्रेम नगर के पूर्व विधायक खेल साय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को समूचे घटनाक्रम से अवगत कराया। सिंहदेव ने आईजी अंकित गर्ग से  बात कर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने और एमएलसी कराने कहा, जिससे पीडि़ता को जल्द से जल्द बेहतर उपचार मिल सके। सिंहदेव  ने पुलिस के ग़ैरजिमेदार और अमानवीय रवैये पर कड़ी नाराजगी दर्ज कराई। इसके बाद देर शाम पीडि़ता को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के डीन से बात कर युवती के उपचार के सम्बंध में जानकारी ली।

प्रदेश के प्रथम उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीडि़त युवती और परिजनों से मिला।

पीडि़ता ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि आरोपी उसके साथ ही स्कूल में पढ़ता था। उसी ने दवा बताकर कुछ खाने को दिया। अर्ध बेहोशी की स्थिति में आरोपी कांता और उसके साथियों  रेप किया और खूब मारा पीटा। होश आने पर वह सडक़ किनारे पड़ी मिली।

कांग्रेस की टीम और परिजन उपचार की व्यवस्था से भी असन्तुष्ट थे। उन्होंने बताया जब कांग्रेसी अस्पताल पहुंचे, तब युवती को स्ट्रेचर से बिस्तर पर लिटा कर उपचार शुरू किया गया, इससे पहले वह करीब दो घण्टे स्ट्रेचर पर ही पड़ी थी।

युवती के आंख,हाथ ,सिर और चेहरे में गम्भीर चोट लगी है। कांग्रेसियों ने तीन दिन के भीतर सभी आरोपितों को नहीं पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news