रायपुर

कोडार में एनसीसी नेवल का सेलिंग कैंप 13 से
11-Oct-2024 4:55 PM
कोडार में एनसीसी नेवल का सेलिंग कैंप 13 से

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’

रायपुर, 11 अक्टूबर। वन सीजी एनसीसी नेवल यूनिट का 10 दिवसीय सेलिंग कैंप महासमुंद के कोडार डैम में आयोजित किया गया है। यह 13 से 22 अक्टूबर तक होगा। इसमें मध्यप्रदेश, और छत्तीसगढ़ के 92 एनसीसी कैडेट शामिल होंगे। इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रायपुर के कॉलेजों के छात्र शामिल हैं। इसके लिए शुक्रवार को बूढ़ातालाब से तीन नाव कोडार ले जाए गए। कोडार में सेलिंग कैम्प के दौरान छात्र समुद्री युद्धाभ्यास भी करेंगे। इन 10 दिनों के दौरान कैडेट्स के पानी में ही रहने और सोने की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए विशेष तंबू बनाए गए हैं। 

इन नावों को कोडार शिफ्टिंग के दौरान लोगों में चर्चा थी कि राष्ट्रपति मुर्मू के विवेकानंद सरोवर भ्रमण को देखते हुए इन्हें हटाया जा रहा है। राष्ट्रपति 26 अक्टूबर की सुबह सरोवर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news