सरगुजा

नदी से रेत की अवैध खुदाई- परिवहन, दर्जन भर गाडिय़ां जब्त
05-Oct-2024 11:53 PM
नदी से रेत की अवैध खुदाई- परिवहन, दर्जन भर गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 अक्टूबर। शनिवार की सुबह राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेंड नदी में दबिश दी। संयुक्त टीम ने रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन मामले में लगभग एक दर्जन वाहनों को मौके पर पकड़ा। जिसमें दो वाहनों को जब्त कर लखनपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया। साथ ही अन्य वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि शासन के द्वारा मानसून के आगमन से पूर्व जून से 15 अक्टूबर तक बालू घाट और नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।  लंबे समय से रेत माफिया के द्वारा बिना नंबर के वाहनों में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। रेत माफिया रेंड नदी के अन्यत्र स्थान से रेत का अवैध खनन कर धड़ल्ले से परिवहन कर अन्य राज्यों में खपाया जा रहा है। फिलहाल संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने कार्रवाई की है।

इस संबंध में उदयपुर नायब तहसीलदार आकाश गौतम ने कहा कि शिकायत उपरांत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर दबिश दी गई, दो वाहनों पर कार्रवाई कर लखनपुर थाने के सुपुर्द किया गया है, साथ ही अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news