राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। डोंगरगढ़ में पुलिस ने एक छापामार कार्रवाई में 51 पेटी के एक अवैध पटाखे का जखीरा बरामद किया है। बाजार में इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा है। पुलिस को भनक लगी थी कि एक व्यक्ति द्वारा एक राईस मिल में अवैध रूप से पटाखा डंप किया हुआ है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को कुम्हड़ाटोला स्थित एक राईस मिल में अवैध कारोबार करने की नियत से भारी मात्रा में पटाखा डंप करने और ग्राहक तलाश करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने 4 अक्टूबर को राईस मिल में दबिश देकर 51 पेटी अलग-अलग पटाखे जब्त किए। पुलिस ने डोंगरगढ़ के रहने वाले शिव अग्रवाल नामक व्यक्ति को इस मामले में सीधे लिप्त पाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कारोबारी शिव अग्रवाल के वाहन की भी जांच की, लेकिन संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखा मिला। पुलिस के सामने आरोपी ने बिना लाईसेंस और दस्तावेज के पटाखा बेचना कबूल किया है। त्यौहारी सीजन में डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखा कारोबारियों को सतर्क रहने का संदेश दिया है।
पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला कायम किया है। पुलिस को आरोपी के पास से भारी मात्रा में फुलझड़ी, अनारदाना, स्केन स्पारकर, चिड़चिड़ा पटाखा, चकरी पटाखा समेत अलग-अलग पटाखे बाक्स से मिला है। बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ एसडीएओपी आशीष कुंजाम और थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने पटाखा कारोबार को अवैध तरीके से करने वालों को सख्त हिदायत दी है। पुलिस की यह कार्रवाई त्यौहारी सीजन में और तेज होगी।