रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। आरंग पुलिस ने बोलेरो पिकअप में ठूंस ठूंस कर ले जा रहे गौ वंश को बरामद किया । और ड्राइवर को गौ तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
पुलिस को बुधवार को सूचना मिला थी कि बोलेरो पिकअप क सीजी 04एमएफ 0284 में रायपुर से ओडिसा की ओर गौवंश की तस्करी करने गौ को कत्लखाने ले जा रहा है।इस पर आरंग श्रीराम तिराहा के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर बोलेरो रोक कर चेक किया। पिकअप चारों तरफ से नीले रंग की प्लास्टिक दरी (तारपोलिन) से बंधा हुआ था। खोलकर देखा तो 3 नग भैंसी, 01 पडिया ठूंस ठूंस कर बिना चारा पानी के क्रुरतापूर्वक खड़े मिले। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम मोह. गुलाम नबी पिता मोह.तैय्यब (54) केवसी, साहू पारा आरंग का रहने वाला बताया। सभी मवेशियों का मेडिकल कराया गया। बोलेरो पिकअप जप्त कर ड्राइवर को बिना परमिट के गौवंश परिवहन करते धारा छ.ग. कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, 11 दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।ड्राइवर को इसके पहले भी थाना बेमेतरा से मवेशी तस्करी के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।