दन्तेवाड़ा

जिला कार्यालय में सफाई अभियान
30-Sep-2024 9:48 PM
जिला कार्यालय में सफाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 सितंबर। जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस तक सम्पूर्ण जिले में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय परिसर में अपर कलेक्टर ने दिया स्वच्छता का संदेश स्वच्छता अभियान चलाते हुए सभी विभागों अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यालय परिसर और परिसर में स्थित बगीचे की साफ सफाई की गई और वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाइश दी गई।

 इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश पात्रे ने कहा कि ‘प्रत्येक व्यक्ति को सफाई अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है अत: प्रतिदिन अपने घर और आसपास सफाई रखने हेतु श्रमदान करे। साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छता का वातावरण निर्मित करने हेतु प्रेरित करें।

 इसी कड़ी में सीईओ कुमार विश्व रंजन के मार्गदर्शन में भी जनपद सीईओ क्रांति ध्रुव और रोजगार अधिकारी अमित वर्मा सहित अन्य कर्मचारियों ने भी ग्राम पंचायत चितालंका के पीजी कॉलेज, बस स्टैंड, और कॉफी हाउस के पास सामूहिक रूप से श्रमदान कर साफ सफाई कर स्वच्छता शपथ ली गई।

इस स्वच्छता कार्यक्रम में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, महेंद्र कर्मा कॉलेज दंतेवाड़ा के एनएसएस के छात्र, युवोदय वालंटियर, चितालंका सचिव, सरपंच एवं सफाई कर्मचारी सहभागी थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news