कवर्धा

डिप्टी रेंजर पर हमला, 17 गिरफ्तार
27-Sep-2024 5:07 PM
डिप्टी रेंजर पर हमला, 17 गिरफ्तार

 घर-घर छापा मार की गिरफ्तारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला/कवर्धा, 27 सितंबर। कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड में वन विकास निगम अंतर्गत डिप्टी रेंजर और कर्मी पर 22-23 सितंबर की दरम्यानी रात ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमले के बाद कुकदूर पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो नाबालिग हैं।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार वन विकास निगम की टीम 22 -23 सितम्बर की दरमियानी रात कुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गांव के कुदुर झोरी नाला में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर गई थी। जंगल से वन विकास निगम की टीम गश्ती कर वापस आ रही थी, तब कामठी में  डाला महुआ और पंडरीखार के लोगों द्वारा हमला कर दिया।

घटना में वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर गणेश चंद्रवंशी एवं कर्मी अनिल कुर्रे को काफी चोट आई थी ,जिनकी रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अपराध पंजीकृत किया गया था। मामले के नामजद आरोपी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में डालमहुआ और पंडरीखार के 17 लोगों का अपराध में संलिप्त होना पाया गया। सभी के घरों में रेड कर सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।

चन्द्रवंशी समाज ने सौंपा था ज्ञापन

 घटना को लेकर चंद्रवंशी समाज के युवा प्रभाग के द्वारा एसपी ऑफिस जाकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को  लेकर ज्ञापन  था। मामले को लेकर पुलिस पर भारी दबाव था। जिस पर पुलिस ने दो नाबालिग समेत 17 लोगों की  गिरफ्तारी की।


अन्य पोस्ट