बालोद

नेशनल लोक अदालत: आपसी सहमति से 476 प्रकरण निपटे
23-Sep-2024 4:22 PM
नेशनल लोक अदालत: आपसी सहमति से 476 प्रकरण निपटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 23 सितंबर । शहर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का शिविर लगाया गया, जिसमें  वर्षों से चले आ रहे बकाया लोन एवं आपसी विवाद के मामलों को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया गया।

 नेशनल लोक अदालत में 476 प्रकरणों का दोनों पक्षकारों के मध्य राजीनामा कर निराकरण किया गया है एवं 189772 रू. की बकाया की वसूली भी की गई।

लोक अदालत में  तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष  सोनी तिवारी के माध्यम से  पिता-पुत्र के बीच सुलह कर प्रकरण समाप्त किया गया। जिसमें पिता के साथ मारपीट एवं गाली गलौच के मामले को बेटे द्वारा शर्मिंदा होते हुए माफी मांगते हुए मामले को समाप्त करने की अपील की थी। जिसके तहत माफी माँगने पर बेटे पर चल रहे मामले को आपसी सहमति से राजीनामे के आधार पर दोषमुक्त किया गया।

 

इस मौके पर अधिवक्ता जगेंद्र भारद्वाज, सुनील नंदी, इसराइल शाह, राकेश द्विवेदी, मनोज प्रताप सिंह, सेलेस्टी डिसूजा, मनोज खोबरागड़े, हिमानी पांडे , रेशमा बानो, मनीष दर्रो, समस्त व्यवहार न्यायालय कर्मचारी एवं राष्ट्रीय बैंकों के प्रतिनिधि  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट