दन्तेवाड़ा

उल्लास नवभारत रथ को हरी झंडी
02-Sep-2024 10:18 PM
उल्लास नवभारत रथ को हरी झंडी

दंतेवाड़ा, 2 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को रविवार को रवाना किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी एस के अम्बस्ता द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाई गई। उल्लेखनीय है कि जिले में 1 से 7 सितंबर तक जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे जिले में साक्षरता का प्रचार - प्रसार हो सके। इसी क्रम में विश्व साक्षरता दिवस का आयोजन 8 सितंबर को किया जाएगा।  इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी और जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र पांडे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट