बालोद

मजदूरों के शोषण के खिलाफ श्रममंत्री को ज्ञापन
31-Aug-2024 4:38 PM
मजदूरों के शोषण के खिलाफ श्रममंत्री को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 31 अगस्त।
वाणिज्य और उद्योग, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को बालोद जिलाध्यक्ष पवन साहू, दल्लीराजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, मंडल महामंत्री मदन माईती, राकेश देवांगन ने दल्लीराजहरा माइंस में मजदूरों के शोषण के संबंध ज्ञापन सौंपा एवं दल्लीराजहरा के आसपास औद्योगिक स्थापित करने के लिए चर्चा की।

श्रम मंत्री ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में औद्योगिक कॉरिडोर बनाकर सभी क्षेत्रों में संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर औद्योगिक इकाईयां स्थापित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके द्वारा शीघ्र ही देश भर के औद्योगिक संस्थाओं को छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने हेतु आमंत्रित किया जाएगा एवं उन्हें सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे बेरोजगारी की समस्याओं का निदान होगा। 

दल्लीराजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने बताया कि दल्लीराजहरा माइंस में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को कम्पनियों द्वारा  असंगत वेतन का भुगतान किया जाता है एवं दलालों द्वारा काम पर लगाने के नाम पर स्थानीय बेरोजगारों से कंपनी अधिकारी, ठेकेदार एवं प्रबंधन के कुछ अधिकारियों द्वारा सांठ -गांठ कर बड़ी रकम वसूली की जा रही है एवं स्थानीयों बेरोजगारों को काम में न रख, बाहर से श्रमिकों को लाकर काम पर रखा जाता है।


अन्य पोस्ट