बालोद

सशिमं में जन्माष्टमी की धूम
30-Aug-2024 2:42 PM
सशिमं में जन्माष्टमी की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 30 अगस्त। सरस्वती शिशु मंदिर डौंडी के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिशु मंदिर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके पश्चात दही हांडी फोड़ी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देव माइनिंग कंपनी रायपुर से सुधीर भाटिया ,सरस्वती शिक्षा समिति डौंडी के संरक्षक प्रेम शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष अंकित तिवारी का कुशल मार्गदर्शन रहा एवं बच्चों को तैयार करने में शिशु मंदिर की दीदी  अंकिता लेडिया एवं अनुराधा सोनी ,सहायिका मोहनी निषाद लोगों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

शिशु मंदिर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल सोनवानी ,सदस्य  राम नारायण धनकर, श्याम लाल सोनी, शिवराम, उपाध्यक्ष जीवनलाल धनकर एवं समिति के  सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट