बालोद
राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर, 4 बच्चों का चयन
09-Aug-2024 2:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 9 अगस्त। राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर झांकी अभनपुर के लिए लिटिल बर्ड्स अकादमी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल दल्लीराजहरा के बच्चों का चयन हुआ है। भारत स्काउट गाइड, राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए 19 गाइड एवं 5 प्रभारी गाइडर राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी (अभनपुर) के लिए 8 अगस्त को रवाना हुए। जिसमें लिटिल बर्ड्स ऐकेडमी स्कूल के 4 गाइड पूर्वी कटेन्द्र, सृष्टि गुप्ता, लिशा नायक और वंशिका निर्मलकर सम्मिलित हुए हैं। लिटिल बर्ड्स ऐकेडमी के शाला परिवार, सभी पालक एवं शहरवासियों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे