बालोद

कुएं में गिरा सांप, सुरक्षित निकाल जंगल में छोड़ा
21-Jul-2024 12:37 PM
कुएं में गिरा सांप, सुरक्षित निकाल जंगल में छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

दल्ली राजहरा, 21 जुलाई। पानी से लबालब कुएं में एक सांप गिर गया। जिसे सर्पमित्र ने बड़ी ही सुरक्षित निकाल कर उसे जंगल में छोड़ा।

ज्ञात हो कि आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश के बाद कालोनियों एवं रिहायशी इलाकों में सरीसृपों का खतरा बढ़ गया है। बिलों में पानी भरने एवं खाने की तलाश में ये अब बस्तियों की तरफ आ रहे हैं।

ऐसे ही एक वाईपर जो कि बहुत ही जहरीला होता है, पानी से लबालब कुएं में गिर गया। जिसे सर्पमित्र राजेन्द्र भारद्वाज ने बड़ी ही कुशलता से निकाल कर उसे जंगल में छोड़ा।

उन्होंने बताया कि ये सांप बहुत ही जहरीला होता है। हो सकता है कि मेंढक खाने के लिए कुएं में गिर गया होगा और निकल नहीं पाया होगा। उन्होंने कहा कि इसे मारे नहीं, क्योंकि प्रकृति चक्र में इनका योगदान भी अहम होता है। सांप पाए जाने पर उन्हें सूचित करें, वे उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ देंगे। उन्होंने अपील की कि बारिश में विशेष सावधानी रखें।


अन्य पोस्ट