गोरेला पेंड्रा मरवाही

राजा-रानी ऑनलाइन सट्टा ऐप का फरार संचालक गिरफ्तार
08-Jul-2024 3:30 PM
राजा-रानी ऑनलाइन सट्टा ऐप का फरार संचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 8 जुलाई। फरार ऑनलाइन सट्टा संचालक रितेश सुल्तानिया को पेंड्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विगत दिनों आईपीएल सट्टेबाजों के ठिकाने पर छापामारी के दौरान वह पुलिस से बचकर फरार हो गया था।

आरोपी सुल्तानिया और उसका साथी मधुर जैन पहले खुद ऑनलाइन सट्टा खेलते थे, बाद में वह इस धंधे में उतर गया। दोनों ने अपना राजा-रानी नाम से ऐप बनाया और लोगों को सट्टा खिलाने लगे। इंस्टाग्राम, वाट्सएप तथा फेसबुक वे अपने ऐप का प्रचार करते थे। पिक्स आर्ट के जरिये इन आरोपियों ने ऐप के लिए आकर्षक पोस्टर बनाए। इन्होंने स्थानीय युवाओं को एजेंट बनाया जिनके जरिये फर्जी सिम खरीदे और किराये पर बैंक खाते लेकर उनमें रकम डलवाई। अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news