गरियाबंद

राजिम में सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव 21-22 को
20-Jun-2024 5:42 PM
राजिम में सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव 21-22 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 जून।
सद्गुुरु कबीर धनी धर्मदास सेवा आश्रम राजिम में 21 जून शुक्रवार से 22 जून शनिवार तक सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव का आयोजन किया गया है। 

समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू, सचिव प्रहलाद गंधर्व, कोषाध्यक्ष तुलाराम साहू ने बताया कि शुक्रवार को कलश शोभायात्रा सांय 4 बजे पूर्व सांसद महासमुंद लोकसभा चंदूलाल साहू के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कालूराम ध्रुव पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, एवं विशिष्ट अतिथि महंत दाऊदास वैष्णव (ग्राम गोजी) महंत रिखी दास साहू उपरवारा,महंत ननकू दास वैष्णव गोजी,महंत कुमार दास साहू घोट, महंत खगेश दास वैष्णव पारागांव, महंत भगवान दास मानिकपुरी नवागांव के पावन सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

वही 22 जून शनिवार को दोपहर 12 बजे आश्रम परिसर में अतिरिक्त भवन का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष निधि जिसके मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू,कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा जितेंद्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम,एवं विशिष्ट अतिथि रेखा कुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य, महेश यादव पार्षद नगर पंचायत राजिम के पावन सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न होगी।

मेघनाथ साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सद्गुरु कबीर साहब का 625 वां प्राकट्य उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है,श्री साहू ने समस्त धर्म प्रेमी एवं कबीर पंथ के भक्तगणों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ ले।


अन्य पोस्ट